मुंबई. इस साल जुलाई के महीने में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग होने का ऐलान कर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फैंस को तगड़ा झटका दिया। इस तलाक के बाद एक्टर को जमकर ट्रोल किया गया। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स ये दावा करते देखे गएं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट का अफेयर उनकी दंगल को-स्टार फातिमा सना शेख संग चल रहा है, जिन्होंने फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाया था।

इन दिनों आमिर खान, करीना कपूर खान संग अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर की तीसरी शादी की खबरें भी तूल पकड़ने लगी हैं। ट्रोलर्स ना सिर्फ आमिर खान की तीसरी शादी पर चर्चा कर रहे हैं, बल्कि इस बात की भी जानकारी देने लगे हैं कि एक्टर इसका ऐलान कब करेंगे।

सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के ठीक बाद अपनी तीसरी शादी की अनाउंसमेंट कर देंगे। एक्टर अबतक सिर्फ इसलिए चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि इसका असर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर पड़े। नेटिजन्स ये भी दावा कर रहे हैं कि एक्टर अपनी पिछली रिलीज फिल्मों में से किसी को-स्टार संग ब्याह रचा सकते हैं।

बताते चलें कि, आमिर खान और किरण राव की तरफ से तलाक पर जारी किए गए ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया था कि,’इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है, और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे-अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक नियोजित अलगाव शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस करते हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं।’ लोगों का मानना है कि एक्टर फिल्म ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम कर चुकी को-स्टार फातिमा सना शेख संग ब्याह रचाने जा रहे हैं।