नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अमिताभ बच्चन भी गदगद हो गए हैं. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कौन उनका उत्तराधिकारी होगा.

अमिताभ बच्चन ने किया ये ऐलान
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की ‘दसंवी’ फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है. वह स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को साझा करते हुए उत्तराधिकारी की घोषणा कर लिखते हैं, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे…जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’. बिग बी के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं.

जानें क्या है ‘दसवीं’ की कहानी?
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘दसवीं’ की घोषणा के बाद से काफी चर्चा बटोर रही है और ऑफिशियल ट्रेलर साबित करता है कि यह साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म गंगा राम चौधरी जो एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता की कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में देखने को मिला कि गंगाराम चौधरी जेल में एक नया चैलेंज लेता है कि उसे अब दसवीं क्लास पास करनी है. इसी बीच उसकी भोली बीवी मुख्यमंत्री बनती हैं. वहीं, एक कठोर जेलर भी महिला है जिसके साथ उसकी खटपट होती रहती है.

इस दिन रिलीज होगी अभिषेक की फिल्म
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अभिषेक अपने देहाती जाट अवतार में धमाका करते हैं. यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि निम्रत कौर अपने पति की प्यारी कुर्सी का स्वाद चखकर उसके लालच में उलझ जाती हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.