मुंबई. आलिया भट्ट इस समय अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं. वो पहली बार इस फिल्म में पति रणबीर कपूर संग नजर आयेंगी. अब दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आलिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनके साथ रणबीर भी नजर आ रहे हैं. आलिया का प्रेग्नेंसी ग्लो चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर
आलिया इन तस्वीरों में पिंक ट्रांसपेरेंट ड्रेस और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने हाफ ब्लेजर कैरी किया है. वो बेबी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रोशनी जल्द आनेवाली है. 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज होगी.’ इन तस्वीरों पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस उन्हें सबसे क्यूट बता रहे हैं.
रणबीर और आलिया का वीडियो आया सामने
विरल भयानी ने भी वीडियो साझा किया है जिसमें रणबीर और आलिया दोनों एकदूजे को पोज देते नजर आ रहे हैं. रणबीर ,आलिया को कुछ कहते नजर आ रहे हैं जिसे सुनकर आलिया स्माइल कर रही हैं. फैंस उन्हें सबसे क्यूट कपल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अभी हिल्स पहनना बंद कर दो. इस समय मुश्किल होता है. एक और यूजर ने लिखा, मैंने हमेशा देखा है कि आलिया जब भी रणबीर के साथ होती है हमेशा स्माइल करती हैं.
View this post on Instagram
रणबीर मेरा बहुत ख्याल रखता था
आलिया ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था, ‘रणबीर पहले भी मेरा बहुत ख्याल रखता था और अब वह ज्यादा कर रहा है. अगर आपका ऐसा कहना चाहती हैं कि वह मेरे पैरों की मालिश नहीं करता है, तो वह नहीं करता है, लेकिन मुझे स्पेशल फील करवाने के लिए बहुत कुछ करता रहता है और अभी बहुत ज़्यादा करता है.’
उन्होंने आगे कहा था, ‘वह अब मेरे पति हैं, लेकिन मेरे लिए वह वही इंसान हैं जिन्हें मैं इतने सालों से जानती हूं. शादी के बाद कोई खास बदलाव नहीं आया है. वह वही व्यक्ति ,है जो वह शादी से पहले और बाद में है. वह एक अभिनेता के रूप में और मेरे जीवन में एक व्यक्ति के रूप में सबसे प्यारे हैं. मेरे मन में उसके लिए बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन को एक्टर हैं. वह सेट पर धैर्य से बैठते हैं. बहुत मिलनसार और स्पेस देने वाले हैं. उसके पास एक साइलेंट एनर्जी होती है, जो दूसरों तक पहुंचती है.’