नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थीं, जिसके बाद उनको इसके लिए जमकर ट्रोल किया गया था। तब बिपाशा बसु ने ट्रोल्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच बिपाशा बसु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डेनिम ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
बिपाशा बसु की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में बिपाशा का एक नया लुक दिखाई दे रहा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बिपाशा इन तस्वीरों में अपना बेबी बंप छिपाती नजर आ रही हैं। इसी बीच ऐसा कहा जा रहा है कि बिपाशा का गेटअप आलिया भट्ट से मैच कर रही है। जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
View this post on Instagram
बिपाशा बसु इस तस्वीर में बेहद ही अलग पोज देती नजर आ रही हैं, जो फैंस को काफी प्रभावित कर रहा है। अभिनेत्री ने डेनिम शॉर्ट्स के ऊपर सफेद रंग का जैकेट कैरी किया है। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और गले में एक छोटा सा नेकपीस कैरी किया है। बिपाशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर साझा की जा रही हैं।
बिपाशा की ये तस्वीरें उस दौरान की हैं, जब वह मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट की गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के घर में उनकी गोद भराई का फंक्शन रखा गया था, जिसे बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूरा किया गया। पारंपरिक लुक में बिपाशा बसु बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।