मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर खुदकुशी कर ली. इस बारे में खबर मिलते ही सेट पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि तुनिषा ने मेकअप रूम में अपनी जान दे दी. सब टीवी पर आने वाले अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार अदा करने वाली तुनिषा शर्मा टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम थीं. बताया जा रहा है तुनिषा शर्मा एक्टर शिविन नारंग के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थीं.
बता दें तुनिषा के सुसाइड की खबर मिलने के बाद पुलिस सेट पर पहुंच गई है. पुलिस टीवी सीरियल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. सेट पर मौजूद लोग दावा कर रहे हैं कि तुनिषा ने सुसाइड किया है हालांकि पुलिस मर्डर और सुसाइड दोनों ही एंगल से मामले की जांच करेगी. जानकारी मिली है कि घटनास्थल पर हैंग पोजिशन में मिलने के बाद बॉडी को बिना पुलिस को बताए उतार दिया गया. ऐसे में पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल करेगी. इसके लिए पुलिस टीवी सीरियल से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में भी जुटी है.
तुनिषा शर्मा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थीं. फितूर और बार-बार देखो में उन्होंने छोटी उम्र की कैटरीना कैफ का किरदार निभाया था और कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह में वह विद्या बालन की बेटी के किरदार में दिखी थीं. इसके साथ ही सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत दबंग 3 में उन्होंने कैमियो रोल निभाया था.
तुनिषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. अपने अकाउंट पर वह अपनी बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर किया करती थीं. तुनिषा ने 5 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था, “जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, रुकते नहीं हैं.”
20 साल की तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप से की थी. इसके बाद वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभानअल्लाह और अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल जैसे सीरियल्स में नजर आई थीं.