साल 1998 में रिलीज करण जौहर की फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ ने हम सभी के दिलों के तार छुए। एक ऐसी फिल्‍म, जिसमें राहुल और अंजली को देखकर हम सब ने यही समझा कि प्‍यार, दोस्‍ती है। फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। जबकि सलमान खान और रानी मुखर्जी ने सपोर्टिंग एक्‍टर्स के तौर पर छाप छोड़ी थी। भारतीय सिनेमा की इस सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के क्‍लाइमेक्‍स में हमने यही देखा कि राहुल और अंजली दोस्‍ती से आगे बढ़कर एक-दूसरे के प्‍यार को अपनाते हैं और हमेशा के लिए एक हो जाते हैं। लेकिन इस बीच अमन का भी किरदार है, जो अंजली से शादी करने आता है, लेकिन राहुल के लिए अंजली के प्‍यार को देखकर अपनी मोहब्‍बत को भूल जाता है। फिल्‍म की रिलीज के 24 साल बाद अब काजोल ने मजेदार खुलासा किया है। एक्‍ट्रेस ने कहा कि अगर असल में वह अंजली की जगह होतीं तो क्‍लाइमेक्‍स में राहुल नहीं, बल्‍क‍ि अमन के साथ जाना पसंद करतीं।

Kajol ने ‘ह्यूमन्‍स ऑफ बॉम्‍बे’ को दिए इंटरव्‍यू में अपनी इस ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म के बारे में बात की है। काजोल से पूछा गया कि अगर अंजली के किरदार को फिल्‍म में उनके हिसाब से आगे बढ़ाना होता तो वह किसे चुनतीं, राहुल को या अमन को? इस पर काजोल ने कहा, ‘मेरे हिसाब से अगर अंजली का किरदार होता तो वह कभी साड़ी नहीं पहनती। वह हमेशा कॉलेज लाइफ की तरह ही ट्रैक पैंट्स पहनती और खूबसूरत दिखती। महंगे जूते पहनती।’

काजोल आगे कहती हैं, ‘स्‍क‍िप्‍ट अगर मेरे हिसाब से होती तो मैं Salman Khan के किरदार यानी अमन के साथ जाती, न कि राहुल यानी Shahrukh Khan के साथ। लेकिन अगर आप फिल्‍म देखें तो अंजली के किरदार के पास राहुल के साथ जाने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं है। इसलिए वही हुआ, जो हो सकता था।’

‘Kuch Kuch Hota Hai’ की कहानी में हम यही देखते हैं कि Rahul और Anjali कॉलेज के बेस्‍ट फ्रेंड्स हैं। राहुल को Tina यानी रानी मुखर्जी से प्‍यार हो जाता है। वह उससे शादी कर लेता है। लेकिन दिल ही दिल में राहुल को पसंद करने वाली अंजली इससे टूट जाती है। इस बीच टीना की मौत हो जाती है और कई साल बाद अंजली भी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है। अंजली की जिंदगी में Aman यानी सलमान खान की एंट्री होती है। अमन में वह सारे गुण हैं, जो एक लड़की अपने होने वाले जीवनसाथी में ढूंढ़ती है। लेकिन तभी कहानी में ट्व‍िस्‍ट आता है। टीना और राहुल की बेटी, काजोल से मिलती है और राहुल फिर से अंजली की जिंदगी में आ जाता है। आख‍िर में राहुल और अंजली एक हो जाते हैं।

‘कुछ कुछ होता है’ में हमने काजोल के दो रूप देखे हैं। कॉलेज लाइफ में वह एक छोटे बालों वाली टॉम बॉय टाइप लड़की होती हैं, जिसे अपने दोस्‍त राहुल से प्‍यार है और वह उसका बेस्‍ट फ्रेंड है। लेकिन 8 साल बाद वह यह सब छोड़कर साड़ी में, लंबे बालों के ट्रांसफॉर्मेशन के साथ पर्दे पर लौटती है।

साल 2019 में इसी तरह एक इंटरव्‍यू में करण जौहर ने भी अपनी फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’ को ‘पॉलिटिकली इनकरेक्‍ट’ बताया था। ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ से बातचीत में करण ने तब कहा था, ‘मुझे शबाना आजमी जी का फोन आया था, वह गुस्‍से में थीं। उन्‍होंने मुझसे कहा कि तुमने ये क्‍या दिखाया है। वह लड़की अगर छोटे बालों में है तो क्‍या वह सुंदर और आकर्षक नहीं है, लेकिन जब वह लंबे बाल और साड़ी पहनने लगती है तो वह सुंदर हो जाती है? तुम कहना क्‍या चाहते हो?’ करण बताते हैं कि शबाना आजमी की बात सुन, उन्‍हें अपनी गलती का एहसास हुआ था और उन्‍होंने फोन पर उनसे माफी मांगी थी।