नई दिल्ली। हिंदी फ़िल्म जगत में काफ़ी संघर्षों के बाद कुछ ही अभिनेत्रियों को अपना मुक़ाम हासिल करने का मौक़ा मिलता है. दूसरी ओर ऐसी भी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें ढेर सारा पैसा, प्यार और शोहरत तो मिला, लेकिन शादी और बच्चा होते ही उन्हें अपना शानदार करियर छोड़कर फ़िल्मों से दूरी बनाने को मजबूर होना पड़ा.

70 के दशक से हम वहीदा रहमान, मुमताज़, नूतन, नीतू कपूर, सायरा बानो जैसी कई अभिनेत्रियों को देख रहे हैं. बाद में भी यही ट्रेंड कायम रहा. ऐसी अभिनेत्रियों को शादी के बंधन में बंधते ही अपने सपनों और अरमानों को बक्से में बंद कर घर की ज़िम्मेदारियां संभालनी पड़ी.

बॉलीवुड में कपूर परिवार की भी परंपरा रही है कि शादी के बाद उनके घर की हीरोइनों को फ़िल्मों को अलविदा कहना पड़ा. फिर चाहे वो बबीता हों या नीतू कपूर. हालाँकि इस ट्रेंड को तोड़ने में अकेली करीना कपूर कामयाब रहीं. उन्होंने शादी के बाद भी कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया. वो आज दो बच्चों की मां हैं, फिर भी वो लगभग सभी फ़िल्मों में लीड रोल कर रही हैं.

करीना कपूर की तरह ही उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर भी नई सोच के साथ एक नया ट्रेंड सेट करने को तैयार हैं. इस मामले में वो अब नए बदलाव की बात कर रहे हैं.