गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार है. आमिर खान और राजकुमार संतोषी कुछ परियोजनाओं के लिए सहयोग कर रहे हैं, और उनमें से एक में सनी देओल हैं.

सनी देओल स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं, 2023 के अंत तक काम शुरू करेंगे. राजकुमार संतोषी के साथ सनी एक दम नयी फिल्म करने जा रहे है. ये खबर जानकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

की एक रिपोर्ट की मानें तो, यह फिल्म लोकप्रिय पंजाबी नाटक जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नई पर आधारित होगी. किताब असगर वजाहत द्वारा लिखी गई है. यह घटना 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के आसपास की है.

कहानी एक मुस्लिम परिवार के बारे में है जो लखनऊ से लाहौर चला जाता है. वहां उन्हें शहर से भाग रहे एक हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई एक बड़ी हवेली में आश्रय मिलता है. ड्रामा तब शुरू होता है जब बड़े महल जैसे घर में रहने वाली एक बूढ़ी हिंदू महिला प्रॉपर्टी छोड़ने से मना कर देती है.

की मानें तो लेखक वहाजत राजकुमार संतोषी के साथ पटकथा लिखेंगे. मतलब गदर 2 की तरह इस बार भी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनों के छक्के छुड़ा देंगे.

गौरतलब है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी पहले भी साथ में काम कर चुके है. दोनों की जबरदस्त जोड़ी ने फिल्में घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्में दी है.

देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है.