मुंबई . मनोरंजन जगत में शादियों का दौर चल रहा है. हाल ही में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लिए और अब एक टीवी एक्टर भी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने जा रही है. इस एक्टर का नाम है करण ग्रोवर . अब आप नाम सुनकर कहीं धोखा ना खा जाइएगा. यहां जिस करण ग्रोवर की बात हो रही है वो करण सिंह ग्रोवर नहीं बल्कि करण वी ग्रोवर है.

टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ में अंगद का किरदार निभाने वाले करण वी ग्रोवर अपनी गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 1 जून को शादी करेगा. उनकी ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी. शादी में दोनों के परिवारवालों के अलावा खास दोस्त शामिल होंगे. करण अपनी गर्लफ्रेंड पॉपी संग पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में है और अब लंबे समय के बाद वो अपने इस रिश्ते को नाम देने जा रहे है. ये शादी हिमाचल प्रदेश में होगी

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करण और पॉपी की शादी में शमा सिकंदर, सोनाली सेहगल, राय लक्ष्मी शामिल होंगे. ये सेलेब्स वेडिंग में शामिल होने के लिए रवाना भी हो चुके है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करण और पॉपी अपनी शादी एक ऐसी जगह करना चाहते है जहां कोई शोर-शराबा न हो और शांत माहौल हो इसलिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश को चुना. शादी के बाद ये कपल टीवी अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी ऑर्गेनाइज करेगा.

करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात पार्किंग में हुई थी, जहां वे अपनी कार पार्क कर रहे थे. इसके बाद दोनों एक कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. फिर धीरे-धीरे दोनों करीब आए और एक-दूजे के साथी बन गए. दोनों ने अपने रिश्ते को भरपूर समय दिया और अब रिलेशनशिप के 10 साल बाद दोनों एक-दूजे को अपना हमसफर बनाने जा रहे हैं.

टीवी इंडस्ट्री में दो बड़े एक्टर का नाम है करण ग्रोवर और अगर इन दोनों एक्टर के नाम को कोई चीज अलग करती है तो वो है उनका मिडिल नेम. करण सिंह ग्रोवर पहले से ही शादीशुदा हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बसु के साथ तीसरी शादी की है. दूसरी ओर हैं करण वी ग्रोवर जो कि फेमस टीवी एक्टर हैं और अब अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं.