नई दिल्ली. फैशन वर्ल्ड के सबसे शानदार इवेंट्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिव्ल शुरू हो चुका है. हर साल की इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पहुंचीं और यहां से दोनों के शानदार लुक्स सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल की रौनक बढ़ाने के लिए पहुंचीं. यहां से दोनों का लुक सामने आया है. इस लुक के सामने आने के बाद दीपिका और ऐश्वर्या के बीच ब्यूटी कॉम्पीटिशन छिड़ गया है और ऐश्वर्या ने दीपिका को मात दे दी है.
दीपिका पादुकोण को इस जूरी मेंबर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसी बीच दीपिका का लुक सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. पहले ही दिन दीपिका ने अपने स्टाइलिश लुक से हर एक को अपना दीवाना बना लिया है. अपने इस नए अंदाज में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं. दीपिका ने अपने ब्लैक और गोल्डन लुक में धांसू एंट्री मारी है.
दीपिका पादुकोण ने अपने इस चमकीले लुक को डार्क मेकअप के साथ पूरा किया. इसके साथ ही ड्रामैटिक आई मेकअप उनके इस लुक में जान डाल रहा है.
इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन भी हर साल की तरह इस बार भी कान्स में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. ऐश्वर्या के खूबसूरत लुक को हर कोई बस देखता ही रह गया.
इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब सभी को ऐश्वर्या के रेड कार्पेट की तस्वीरों और वीडियो का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. ऐश्वर्या कान्स में बेटी आराध्या और अभिषेक बच्चन के साथ शिरकत करने के लिए पहुंची हैं.
सामने आई तस्वीरों में ऐश्वर्या किसी महारानी जैसी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और हीरों के गहनों के साथ पूरा किया.