नई दिल्ली. 26 जुलाई 1974 में कर्नाटक में जन्मीं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुमन रंगनाथन को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘गुमनाम – द मिस्ट्री’ में देखा गया था जो 2008 में रिलीज़ हुई थी. हालांकि अब वह लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन साउथ इंडस्ट्री में आज भी काफी सक्रिय है. आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के अब तक के सफर पर!

सुमन रंगनाथन ने आज से 27 साल पहले 1996 में आई फिल्म ‘फरेब’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फराज खान और सुमन रंगनाथन मुख्य भूमिका में थें जबकि मिलिंद गुनाजी खलनायक की भूमिका में देखे गए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल साबित हुई थी. वहीं इस मूवी का गाना ‘ये तेरी आंखें झुकी झुकी’ सुपर हिट हुआ था.

सुमन रंगनाथन ने अपने 27 साल के करियर में कई हिट फिल्में दीं. साल 1999 में आई ऋषि कपूर की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में उन्होंने दमदार रोल किया था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय और राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर किया था. फिल्म में उनका रोल लवलीन था,जिससे अक्षय खन्ना प्यार करते थे. लेकिन अक्षय से प्यार ऐश्वर्या करती थीं. इस फिल्म की सबसे खास बात ये कि ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित एकमात्र फिल्म है, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म की स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वहीं ऐश्वर्या की ऑन स्क्रीन सौतन बन सुमन के खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका बोल्ड लुक हर किसी को काफी पसंद आया था.

‘आ अब लौट चलें’ फिल्म के बाद सुमन को साल 2003 में आई ‘बागबान’ फिल्म में भी देखा गया था. बता दें कि सुमन ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स ही किये हैं.

90 के दशक में सुमन भी बोल्ड एक्ट्रेस में एक थीं. बी-टाउन में जहां उनकी बोल्डनेस और ग्लैमरस अंदाज को लोग पसंद करते थे. वहीं वह अपने अफेयर और उटपटांग बयानों की वजह से लोगों की आंखों की किरकिरी भी बनीं रहती थीं. कहा जाता है कि उनके विवादित बयानों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.

अपनी खूबसूरती की वजह से दर्शकों पर राज करने वाली सुमन ने अपनी जिंदगी में तीन बार शादी कीं लेकिन दो शादी जल्दी ही टूट गई. सुमन की पहली शादी मॉडल गौतम कपूर संग हुआ था. इस शादी के टूटने के बाद सुमन की शादी फिल्म निर्देशक बंटी वालिया से हुई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों नहीं टिकी और साल 2007 में उनका तलाक हो गया. बंटी वालिया से अलग होने के बाद सुमन ने 2019 को कर्नाटक के कोडुगु जिले में कॉफी का प्लांट लगाने वाले व्यवसायी साजन छिन्नप्पा से शादी की थी.

आपको जानकार हैरानी होगी कि जब बंटी वालिया से सुमन अलग हुई थीं, दोनों के बीच काफी अनबन की खबरें आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बंटी ने शादी टूटने की वजह सुमन का उनके मुंहबोले भाई और जिम ट्रेनर के संग नजायज संबंध बताया था.

सुमन रंगनाथन ने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से की थी और उन दिनों एक्टर फरहान अख्तर उनके सबसे करीबी दोस्त हुआ करते थे. एक टाइम था जब बॉलीवुड के गलियारे में सुमन का नाम फरहान के साथ जोड़ा गया था लेकिन ये रिश्ता जल्द ही टूट गया और सुमन का नाम फिर राहुल रॉय से जोड़ा गया. मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक सुमन-राहुल लिव इन में भी थे.

खबरों की मानें तो अब सुमन लाइमलाइट से दूर, निजी जीवन की उथल-पुथल के बीच वह अब खुद को समाज सेवा में व्यस्त कर रखा है. सर्दी में गरीबों को चादरें बांटने और भूखों को खाना और जरूरतमंदों की सहायता करने में अपना ज्यादा वक्त बिताती है.