मुम्बई। अक्षय कुमार के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। पहले बच्चन पांडे, फिर सम्राट पृथ्वीराज और अब रक्षा बंधन…अभिनेता की बैक-टू-बैक तीन फिल्में फ्लॉप रहीं। हालांकि, खिलाड़ा कुमार ने हार नहीं मानी। ‘रक्षा बंधन’ की रिलीज के मात्र 22 दिनों बाद वह एक और फिल्म लेकर दर्शकों के पास पधारे। लेकिन, इस बार उन्होंने सिनेमाप्रेमियों से सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर मुलाकात की। अक्षय कुमार के इस निर्णय की वजह से वह चौथी फ्लॉप फिल्म देने से बच गए। इनफैक्ट, यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्मों में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है।
जी हां, साल 2022 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की चारों फिल्मों में से कठपुतली को IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। खबर लिखते वक्त, डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई कठपुतली को आईएमडीबी पर 10 में से 6.0 रेटिंग दी गई है। वहीं, सम्राट पृथ्वीराज को आईएमडीबी पर 10 में से 5.8 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रखा गया। बच्चन पांडे 10 में से 5.2 की रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है। हैरानी की बात यह है कि अक्षय कुमार की सभी फिल्मों की तुलना में रक्षा बंधन को सबसे अच्छे रिव्यू मिले थे। इसके बावजूद इसकी रेटिंग बहुत कम है। इसे 10 में से 4.6 रेटिंग मिली है।
फिल्म रेटिंग
कठपुतली 6.0
सम्राट पृथ्वीराज 5.8
बच्चन पांडे 5.2
रक्षा बंधन 4.6
राम सेतु
तीन फ्लॉप देने के बाद भी अक्षय कुमार की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता की अगले साल पांच फिल्में- राम सेतु, ओएमजी 2 – ओ माय गॉड! 2, सेल्फी, कैप्सूल गिल, बड़े मियां छोटे मियां और सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक रिलीज होने वाली हैं। यानी साल 2023 में खिलाड़ी कुमार छह फिल्मों के साथ फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
विज्ञापन