नई दिल्ली। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दादी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने शो को पांच साल पहले ही अलविदा कह दिया था। लेकिन आज भी उनके द्वारा निभाए गए इस किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। दादी बनकर अली असगर की कॉमेडी लोगों का दिल खुश कर देती हैं। वहीं, हाल ही में अली असगर से कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने बताया कि वह कपिल शर्मा के साथ टच में नहीं हैं।
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अली असगर से सवाल किया गया था कि क्या वह द कपिल शर्मा शो में नजर आ सकते हैं। इस पर अली ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूंगा कि आगे क्या होगा वह हम नहीं जानते। ऐसे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। यह सब स्थिति पर डिपेंड करता है।’ इसके आगे शो से बाहर होने की बात पर अली ने कहा, ‘दुर्भाग्य से जो हुआ है। शो छोड़ने के बाद मेरी कपिल से कोई बात नहीं हुई और न ही हम मिले। हम एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं।’
शो छोड़ने के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर अली ने कहा, ‘शो में मेरे कैरेक्टर को लेकर ही दिक्कतें आई थीं। इसके अलावा और कोई बात नहीं। ऐसी कोई बहुत बड़ी वजह नहीं है के मैं नहीं कर रहा हूं और मैं नहीं करूंगा। जिस दिन मेरे पास कुछ अच्छा आएगा, हम फिर से साथ काम करेंगे। यह तो वक्त ही बताएगा।’
बता दें कि इन दिनों अली असगर ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ रहे हैं। यह शो वर्षों बाद छोटे पर्दे पर वापस लौटा है और इसमें अली ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया है। शो के पहले ही दिन वह दादी बनकर स्टेज पर छा गया थे। वहीं, वह अपने ह्यूमर की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं और शो में भी वह काफी मस्ती करते नजर आते हैं।