मुंबई. अगस्त का महीने बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा नहीं रहा। साल के आठवें महीने में आमिर खान-अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों की पांच फिल्में रिलीज हुई थीं। लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की लाज नहीं बचा पाई। कुल 465 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षा बंधन’, ‘दोबारा’ और ‘लाइगर’ अपनी लागत का 50 फीसदी ही कमा पाईं। ट्रेड एनालिस्ट और मेकर्स का मानना था कि बायकॉट गैंग की वजह से फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हुआ। ऐसे में हमने इन फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग्स जानने की कोशिश की। आइए जानते हैं किस फिल्म को मिली कितनी रेटिंग…

डार्लिंग्स
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी असामान्य परिस्थितियों में फंसी एक मां-बेटी की जोड़ी पर केंद्रित है। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जो मुंबई के एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। आलिया भट्ट के अलावा, इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.6 रेटिंग मिली है।

लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान-करीना कपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म मात्र 133.2 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। हालांकि फिल्म को आईएमडीबी पर ठीकठाक रेटिंग मिली है। बता दें कि 1994 में आई रॉबर्ट जेमेकिस की क्लासिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के हिंदी रीमेक को आईएमडीबी पर 5 रेटिंग मिली है।

रक्षा बंधन
‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सिनेमाघरों में आई ‘रक्षा बंधन’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म की कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में नाकाम रही। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म मात्र 68.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। अच्छा कारोबार करने में विफल रही यह फिल्म आईएमडीबी की रेटिंग में भी धमाल नहीं मचा पाई। खबर लिखते वक्त तक इस फिल्म को 4.6 रेटिंग मिली थी।

दोबारा
तापसी पन्नू की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ मात्र 1.36 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धराशाई हो गई। इतना ही नहीं अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों की आईएमडीबी रेटिंग में भी यह फिल्म नीचले पायदान पर रही।

लाइगर
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विजय देवरकोंडा के बयानों, करण जौहर की मौजूदगी और बायकॉट ट्रेंड की वजह से यह फिल्म वर्ल्डवाइड 33.12 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। वहीं आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को लाल सिंह चड्ढा से भी कम 3.1 रेटिंग मिली है।

आईएमडीबी रेटिंग की पूरी लिस्ट
फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बजट आईएमडीबी रेटिंग
डार्लिंग्स – – 6.6
लाल सिंह चड्ढा 133.2 करोड़ रुपये 180 करोड़ रुपये 5
रक्षा बंधन 68.14 करोड़ रुपये 80 करोड़ रुपये 4.6
दोबारा 1.36 करोड़ रुपये 30 करोड़ रुपये 2.8
लाइगर 33.12 करोड़ रुपये 175 करोड़ रुपये 3.1