मॉस्कोः रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूस द्वारा छेड़े गए जंग के बाद दुनिया के विभिन्न देशों द्वारा लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. वहीं, लगता है इन प्रतिबंधों का रूस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. युद्ध के बीच रूस ने अपनी महिला सैनिकों के लिए एक विचित्र सैन्य सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

मिसाइल फोर्स में तैनात महिलाओं के लिए प्रतियोगिता
‘मिरर’ में छपी खबर के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना जैसे ही युद्ध क्षेत्र की तरफ बढ़ी. इसी बीच जो महिलाएं वापस देश में आईं, उनके लिए ‘मेकअप अंडर कैमोफ्लेज’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में देश की सामरिक मिसाइल फोर्स में तैनात महिला सैनिक ने हिस्सा

40 महिलाओं ने लिया भाग
सैन्य पत्रिका रेड स्टार में एक बयान में कहा गया है कि प्रतियोगिता में लगभग 40 सुंदरियों ने हिस्सा लिया. भाग लेने वाली टीमों के लिए पहला मुकाबला मेकअप का था. महिला सैनिकों से यह अपेक्षा की गई थी कि वे गैस मास्क और विशेष सुरक्षा सूट पहनकर विकिरण, रासायनिक और जैविक खतरों के साथ एक नकली युद्ध क्षेत्र में आग के हमले को पार करें.

कई तरह के किए गए आयोजन
उन्हें असॉल्ट राइफलों को इकट्ठा करने और अलग करने, कलाश्निकोव (AK-74) से आग लगाने और हैंड ग्रेनेड फेंकने का आदेश दिया गया था. वहीं, एक ‘ब्रेन रिंग’ बनाया गया था, जहां महिला सैनिकों का जरनल नॉलेज टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही उनके क्रिएटिविटी और खाना बनाने की कला को भी देखा गया. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी प्रतिभागी युवा महिलाएं नहीं थीं. इनमें शादीशुदा से लेकर नानी तक की उम्र की महिलाएं शामिल थीं.

रूस व यूक्रेन के बीच जंग का 16वां दिन
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का शुक्रवार को 16वां दिन है. इस युद्ध ने दुनिया के तमाम देशों को दो धड़ों में बांट दिया है. अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं. इसी बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि किसी और मुल्क पर हमले की हमारी कोई योजना नहीं है. हमने यूक्रेन में पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया था.