मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हमेशा से फैंस के दिलों पर जादू चलाने में सफल हुआ है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. केबीसी 14 शुरू होते ही चर्चा का विषय बना हुआ है. बिग बी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से कंटेस्टेंट्स और दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहते हैं. वह सालों से ये शो होस्ट कर रहे हैं और वह जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को कंफर्टेबल फील कराते हैं, वो काबिले तारीफ है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मजाक करते हुए देखा जा सकता है.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के बीते एपिसोड में दिल्ली के रहने वाले आयुष गर्ग ने 75 लाख रुपये जीते. आयुष के बाद शो में गुजरात के रहने वाले विमल आए, जिन्होंने शो को आगे बढ़ाया. विमल अभी तक 20 हजार रुपये जीत चुके हैं. 17 अगस्त 2022 को आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि, क्या वह 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं. अगर वह जवाब देते हैं तो वह 50 लाख जीत जाएंगे, वरना हारने पर उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपये घर लेकर जाना पड़ेगा.
‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट विमल के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अमिताभ बच्चन होस्टिंग छोड़कर मैचमेकर बन गए हैं. वह मजेदार अंदाज में विमल से पूछते हैं उन्हें कैसी लाइफ पार्टनर चाहिए. बिग बी कहते हैं, “यदि आपको कोई जीवनसंगिनी चाहिए तो वह कैसी होनी चाहिए.” इस पर कंटेस्टेंट ने कहा, “मुझे सिंपल सी दिखने वाली और अच्छे गुण वाली लड़की पसंद है.”
इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, अगर लड़की ने उन्हें मना कर दिया तो? इस पर कंटेस्टेंट मजेदार बात करते हुए अमिताभ बच्चन को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. विमल कहते हैं, “मुझे इस बात का टेंशन नहीं है.” बिग ने पूछा- क्यों? तब कंटेस्टेंट ने कहा, “आपने मार्केटिंग कर दी है सर.” ये सुनकर सभी ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.