बॉलीवुड के शहंशाह… मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. उनकी प्रोफाइल में शामिल एक छोटी कंपनी के शेयर ने बीते पांच साल में 5 गुना रिटर्न दिया है. बिग बी ने साल 2018 में डीपी वायर्स नामक इस कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था और तब से इसमें लगभग 380 फीसदी का उछाल आया है.

Ace Equity के डेटा से पता चलता है कि अमिताभ हरिवंश राय बच्चन Big B के पास सितंबर 2018 से डीपी वायर्स कंपनी में 3,32,800 शेयर हैं. इस हिसाब से कंपनी में इनकी हिस्सेदारी करीब 2.45 फीसदी हिस्सेदारी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड वायर निर्माण से जुड़ी इस स्मॉलकैप कंपनी के जरिये उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है. इस कंपनी का आईपीओ (IPO) आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने इसके शेयरों में इन्वेस्टमेंट किया था.

शेयरों में आई तेजी की बात करें तो इस वायरिंग कंपनी का शेयर प्राइस बीते 3 सितंबर 2018 को महज 74 रुपये था, जो 3 मार्च 2023 को खबर लिखे जाने तक 359.65 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस अवधि में कंपनी का शेयर 380 फीसदी से ज्यादा उछला है.करीब पांच गुना रिटर्न देते हुए इस स्मॉलकैप शेयर ने बिग-बी को ताबड़तोड़ कमाई कराई है. बीते एक साल की बात करें तो इसने लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अमिताभ बच्चन ने जब इन शेयरों में निवेश किया था, तो उनका निवेश मूल्य करीब 2.5 करोड़ रुपये थे. वहीं अब ये बढ़कर लगभग 12 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी के शेयरों में लगातार आई तेजी के साथ ही इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी तेजी से बढ़ा है. DP Wires का MCap सितंबर 2018 में 100.40 करोड़ रुपये था, जो कि अब 487.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 20 सितंबर 2022 को कंपनी का मार्केट कैप अपने उच्च स्तर 502.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. कुल मिलाकर 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 70.40 फीसदी हिस्सेदारी थी.

DP Wires कंपनी के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2017 में 195.38 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 22 में कंपनी की शुद्ध बिक्री सालाना 25.70 फीसदी बढ़कर 613.24 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 42.05 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली, जबकि इसका मुनाफा 5.02 करोड़ से बढ़कर 29.05 करोड़ रुपये हो गया.