नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा करने की ठान ली है जिसकी तस्वीरें देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. खास बात है कि ये पूरा माजरा टाइगर श्रॉफ से जुड़ा हुआ है.
टाइगर को टक्कर दे रहे अमिताभ बच्चन
टाइगर श्रॉफ की फ्लेक्सिबिलिटी की हर कोई तारीफ करता है. टाइगर ना केवल बेहतरीन डांसर हैं बल्कि एक्शन सीन्स भी खुद करते हैं. जिन्हें देखकर कई बार फैंस भी टाइगर की फ्लेक्सिबल बॉडी को देखकर सवाल पूछते हैं कि आखिर ये आप कैसे कर लेते हैं. टाइगर की इसी फ्लेक्सिबिटी को देखकर अमिताभ इंस्पायर हो गए हैं और अपनी बॉडी को उसी तरह बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.
शेयर की करतब करते हुए तस्वीरें
अमिताभ बच्चन ने बोमन ईरानी संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन हवा में पैर उछालकर करतब करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उनका साथ बोमन ईरानी दे रहे हैं.
लिखा ये कैप्शन
अमिताभ बच्चन ने इन तस्वीरों को आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ’टाइगर श्रॉफ के और उनके बढ़ते इस तरह से लाइक नंबर्स को देखते हुए , मैंने भी सोचा कि एक बार इसे ट्राई करूं. उम्मीद है कि मुझे कुछ तो लाइक मिल ही जाएंगे.’
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
अमिताभ बच्चन की इन तस्वीरों और कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ’द ओरिजनल टाइगर.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ’आप जंगल के शेर हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा- ’लाइक और लव सब आपके लिए है.’ चौथे यूजर ने लिखा- ’कुली फिल्म का फाइट सीन याद आ गया.’ पांचवें यूजर ने लिखा- ’सर, आप इंस्पिरेशन हैं.’