मुंबई. एक्ट्रेस अमृता सिंह ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस को उनके करियर में जैसी सफलता मिली थी वैसी पर्सनल लाइफ में नहीं मिल सकी थी. कहते हैं कि अमृता को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार प्यार हुआ था. हालांकि इनमें से किसी के साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था. अमृता सिंह को सबसे पहले सनी देओल से प्यार हुआ था. हालांकि, सनी पहले से ही शादीशुदा थे इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. वहीं, सनी के बाद अमृता की लाइफ में क्रिकेटर रवि शास्त्री की एंट्री हुई थी. हालांकि, यहां भी एक शर्त के चलते इनकी शादी नहीं हो सकी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवि शास्त्री चाहते थे कि अमृता शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करें. कहते हैं कि अमृता सिंह को रवि शास्त्री की यह शर्त मंजूर नहीं थी और यही इनकी शादी में रोड़ा बन गई थी. रवि से दूर होने के बाद अमृता की लाइफ में विनोद खन्ना की एंट्री हुई थी. अमृता और विनोद खन्ना फिल्म बंटवारा में साथ काम कर रहे थे इसी दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. हालांकि, यहां भी बात कुछ आगे बढ़ती उससे पहले ही अमृता की मां बीच में आ गईं थीं.
असल में अमृता और विनोद खन्ना के बीच बड़ा एज गैप था. वहीं, अमृता की मां नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी पहले से ही शादीशुदा किसी शख्स से शादी करे. यही वजह थी कि अमृता की मां बेटी के विनोद खन्ना से रिश्ते के खिलाफ थीं. बताते चलें कि 1991 में अमृता की शादी सैफ अली खान से हुई थी जो एक्ट्रेस से उम्र में 13 साल छोटे थे. वहीं साल 2004 में इनका तलाक हो गया था.