पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई विवाहित भारतीय महिला अंजू ने धर्म परिवर्तन कर लिया. इस्माल धर्म स्वीकार करने के बाद अंजू का नाम फातिमा हो गया है. भारत से जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह संग प्री वेडिंग फोटो शूट भी कराया था.

दरअसल, पाकिस्तान गई अंजू का एक और वीडियो सामने आया है. अंजू और नसरुल्ला इस वीडियो में घूमते हुए दिख रहे हैं. दोनों ने हाथ थामे हुए हैं. :-

अंजू ने इस्लाम धर्म कबूल कर नसरुल्लाह से शादी कर ली. लेकिन नसरुल्लाह ने खुद इससे इनकार किया है. AajTak से एक्सक्लूसिव बातचीत में नसरुल्लाह ने कई सवालों के जवाब दिए. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू ने ना तो इस्लाम धर्म अपनाया है और ना ही उसकी मुझसे शादी हुई है.

पाकिस्तान से निकाहनामा आया सामने, फिर भी शादी से मुकर रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह
पाकिस्तान गई अंजू को लेकर कई तरह के दावे हो रहे हैं. कई सवाल उसकी ताजा तस्वीरें भी कर रही हैं. आखिर अंजू और नसरुल्लाह के बीच क्या चल रहा है? पाकिस्तान में मौजूद अंजू और उसके फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से फोन पर बातचीत की है, जिसमें अंजू का दोस्त एक बार फिर अपनी बात से पलट गया है.


कल तक अंजू के साथ किसी भी लव एंगल से इनकार करने वाला नसरुल्लाह अब कह रहा है कि वो अंजू से शादी करने को तैयार है. बशर्ते अंजू तैयार हो तो. नसरुल्लाह ने आजतक से बातचीत में अंजू से प्यार की बात को खुलकर कबूल किया.

अंजू के अचानक पाकिस्तान जाने के बाद उसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. उसकी तुलना सीमा से हो रही है. सबसे ज्यादा सवाल अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला को लेकर है. जिससे जुड़ा सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अंजू के साथ भारत आएगा नसरुल्लाह ?

अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने भारत से पाकिस्तान गई राजस्थान की अंजू का दोस्त पल-पल में बयान बदल रहा है. दरअसल, पहले उसने कहा कि हम कुछ दिनों में सगाई करने वाले हैं, फिर उसने ‘लव स्टोरी’ के एंगल से इनकार कर दिया. अब खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के नसरुल्लाह का कहना है कि अगर अंजू चाहे तो वह उससे शादी को तैयार है.

पाकिस्तान गई अंजू और उसके दोस्त नसरुल्लाह से फोन पर बातचीत की. जब ये बातचीत हुई तो अंजू और नसरुल्लाह एक साथ ही थे. पढ़िए, ललित यादव से बातचीत में नसरुल्लाह ने क्या-क्या कहा?

बहरहाल, अंजू का अचानक पाकिस्तान जाना कई सवाल खड़े करता है. इस शक को अंजू के झूठ और गहरा करते हैं. अंजू ने कहा था कि उसका अचानक से पाकिस्तान जाने का प्लान बना. लेकिन वीजा के मुताबिक, अंजू ने मई महीने से पहले ही वीजा के अप्लाई किया था. वीजा उसे 4 मई से 2 अगस्त तक का मिला. यानी ये अचानक बनाया प्लान नहीं था, वो इसकी तैयारी काफी समय से कर रही थी.

अंजू की कहानी में भी कई पेंच हैं. बिल्कुल सीमा हैदर की तरह. खबर है कि नसरुल्लाह ने एक हलफनामा पाकिस्तान पुलिस को सौंपा है जिसमें कहा गया है कि उसके और अंजू के बीच प्रेम संबंध नहीं हैं और जल्द वह भारत लौट जाएगी.