नई दिल्ली. मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 6 जनवरी 1967 को तमिल नाडु में हुआ था. रहमान के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़की खतीजा-रहीमा और एक लड़का अमीन हैं. खतीजा अपने पिता की तरह ही संगीत की दुनिया में अपना करियर बना रही हैं.
वैसे खतीजा रहमान अपने गानों से ज्यादा अपने लुक को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. खतीजा का चेहरा आज तक किसी ने नहीं देखा है, क्योंकि वो हमेशा नकाब में रहती हैं, जबकि एआर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा नकाब नहीं पहनती हैं.
अपने नकाब को लेकर खतीजा को कई बार सोशल मीडिया ट्रोल करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने हर बार डटकर इसका सामना किया और टोल्स को करारा जवाब भी दिया. एक बार उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि उन्हें अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि उन्हें गर्व होता है.
वहीं, आज हम खतीजा की कुछ बिना नकाब वाली तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं, जो खुद खतीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रखा है, हालांकि ये सारी उनकी बचपन की तस्वीरें, जिसे देख यूजर्स का कहना है कि वव बिलकुल अपने पिता एआर रहमान की तरह दिखती हैं.
अपने बचपन की तस्वीरों में भले ही खतीजा अपने पिता की तरह दिख रही हों, लेकिन अब वह कैसी दिखती हैं, यह कह पाना मुश्किल है. खतीजा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं.
बता दें, पिछले ही साल खतीजा की शादी रियासदीन रियान से हुई थी. एआर रहमान के दामाद भी किसी से कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रियान एक साउंड इंजीनियर हैं और वह लंबे समय से एआर रहमान के साथ काम करते आ रहे हैं.