नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्रेंसी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले पति आनंद आहूजा के साथ अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी सुनाई थी. बुधवार को सोनम कपूर अपने पति आनंद के स्टोर लॉन्च क्रायक्रम में शामिल हुईं. उनके कजिन भाई अर्जुन कपूर भी इवेंट में दिखाई दिए, लेकिन इस दौरान पैपराजी ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वह शर्म के मारे लाल हो गए.

फोटोग्राफर ने खींची अर्जुन की टांग
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर किसी से हाथ मिलाते हैं, तभी एक फोटोग्राफर उनसे कहता है, ‘मामा बन गए आप’. ये सुनकर अर्जुन कपूर मुस्कुराने लगते हैं और वहां से चले जाते हैं. मामा सुनने पर अर्जुन का रिएक्शन देखने लायक है. इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं और मामा बनने पर अर्जुन कपूर को बधाइयां दे रहे हैं और साथ ही उनकी क्यूट स्माइल की तारीफ भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनम कपूर ने फैंस को सुनाई खुशखबरी
सोनम कपूर ने सोमवार को इंस्टग्राम पर पति आनंद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. फोटोज में सोनम कपूर पति आनंद की गोद में लेटी हुई नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा. एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा. हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनम की प्रेग्नेंसी पर अर्जुन ने दिया रिएक्शन
सोनम कपूर के इस पोस्ट अर्जुन कपूर ने अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने सोनम और आनंद की फोटो शेयर करते हुए हुए कैप्शन में लिखा, ‘अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें ही होती हैं. अब मामा बनने का समय है’. वहीं, जाह्नवी कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने भी सोनम और आनंद की फोटो पोस्ट की. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मेरा दिल खुशी से भर गया है’.