नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशूहर अभिनेत्री आशा पारेख अपने अभिनय और फिल्मों के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली आशा पारेख एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि इस साल का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा। इस एलान के बाद से ही एक्ट्रेस चर्चा में हैं। तो चलिए जानते हैं एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
60 और 70 के दशक की शानदार अभिनेत्रियों में से आशा पारेख ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। अपनी अदाकारी चुलबुले अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस ने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपने दौर में एक्ट्रेस इस कदर मशहूर थीं कि वह उस समय सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्री थीं। लंबे समय तक फिल्मों में अपने योगदान के लिए एक्ट्रेस को 1992 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
आशा पारेख ने बतौर बाल कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, शुरुआत में मिली नाकामी के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान हासिल की। यही वजह थी कि उन्हें उस दौर में भारतीय सिनेमा की हिट गर्ल के नाम से भी पहचाना जाता था। पर्दे पर अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को चुराने वालीं आशा पारेख असल जिंदगी में बिल्कुल अकेली हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की, जिसका उन्हें बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है।
ऐसा नहीं था कि आशा पारेख शादी कभी नहीं करना चाहती थी। लेकिन अधूरी प्रेम कहानी के चलते वह पूरी जिंदगी अकेली रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आशा पारेख उस जमाने के जाने-माने निर्देशक नासिर हुसैन के साथ रिश्ते में थीं। लेकिन नासिर पहले से ही शादी-शुदा थे, जिसके चलते उनका यह रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका। खबरों की मानें तो आशा नासिर हुसैन से इस हद तक प्यार करती थीं कि उन्होंने जीवन भर अकेले रहने का फैसला किया।