मुम्बई। सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां कुछ भी धड़ल्ले से वायरल हो जाता है। बॉलीवुड सितारों के भी कई ऐसे हमशक्ल हैं, जो अपनी वीडियो पोस्ट कर करके सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं और आज के समय में उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं। हालांकि आपके पसंदीदा सितारों के कुछ हमशक्ल तो ऐसे होते हैं, जिनमें डिफरेंस करना बहुत ही मुश्किल होता है और उन्हीं हमशक्ल में से एक हैं आशिता सिंह, जो हूबहू मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की कॉपी हैं। उनकी वीडियो देखने के बाद आप खुद सोच में पड़ जाएंगे।

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल आशिता सिंह की वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि वह ऐश्वर्या के गानों पर कम ही वीडियो बनाती हैं, लेकिन जब फैंस एक झलक देखते हैं तो उनकी खूबसूरती से अपनी नजरें नहीं हटा पाते। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस आशिता की आंखों से लेकर उनका फेस स्ट्रक्चर और अदाएं बच्चन परिवार की बहू जैसी हैं। आशिता सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है और फैंस को उन्हें देखने के बाद ऐश्वर्या राय के यंग दिनों की याद आ जाती है। फैंस आशिता को प्यार से छोटी ऐश्वर्या कहकर पुकारते हैं।

आशिता सिंह ने अपने बायो में लिखा है कि वह एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर उनके 2 लाख 51 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। उनका डांस वीडियो हो या उनके एक्सप्रेशन ऐश्वर्या राय की तरह ही लोग सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती में खो जाते हैं। वैसे आशिता अकेली ऐसी इन्फ्लुएंसर नहीं हैं, जो हूबहू ऐश्वर्या राय की कॉपी हैं। इससे पहले सलमान खान स्नेहा उल्लाल को अपनी फिल्म ‘लकी’ से लॉन्च कर चुके हैं। स्नेहा उल्लाल भी बिलकुल ऐश्वर्या राय की तरह ही खूबसूरत हैं। हालांकि उनका करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं चल पाया।