दिग्गज अदाकार नीना गप्ता अपने बेबाक अंदाज और बिंदास एक्टिंग दोनों के लिए ही खूब मशहूर हैं। नीना गुप्त फैशन की खासा शौकीन हैं और 63 साल की उम्र में भी उनके लुक्स खूब तारीफें बटोरते हैं। नीना गुप्ता आए दिन अपने वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जो कि काफी वायरल हो जाते हैं। अब एक बार फिर से नीना गुप्ता का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो चला है।
नीना गुप्ता के इस लेटेस्ट वीडियो की बात करें तो इसमें वो पर्पल कलर की नाईटी पहने काफी जबरदस्त अंदाज में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही वो दाल भिजवाने के लिए शेफ विकास खन्ना का शुक्रिया करती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो नीना गुप्ता ने खास विकास खन्ना का शुक्रिया करने के लिए ही बनाया है। इसके साथ ही नीना ने ये भी बताया है कि उन्हें ये दाल बेहद पसंद आई है।
बता दें कि नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड और बिंदास तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वर्कआउट से लेकर डांस तक नीना गुप्ता अपनी तमाम जबरदस्त वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं जो कि वायरल भी खूब हो जाते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता आखिरी बार मल्टी स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ में दिखाई दी थीं। नीना गुप्ता को टीवी की दुनिया में सबसे बड़ा ब्रेक वर्ष 1985 में टीवी शो “खानदान” से मिला था, जिसके बाद उन्होंने यात्रा(1986) गुलजार मिर्जा साहिब ग़ालिब(1987), टीवी मिनी सीरिज आदि की। इसके अलावा उन्होंने दर्द (1994 डीडी मेट्रो), गुमराह (1 995 डीडी मेट्रो), सांस (स्टार प्लस), सात फेरे:सलोनी का सफार (2005),चिट्ठी(2003), मेरी बिवी का जवाब नहीं (2004), और कितनी मोहब्बत है (2009) में काम किया। इसकेअलावा वह जस्सी जैसा कोई नहीं में भी नजर आयीं, इस शो में उनके किरदार को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था।
नीना गुप्ता ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है, जिनमे से गांधी(1982) हैं, इसमें उन्होंने महात्मा गांधी की भतीजी का किरदार निभाया था, इसके अलावा वह मर्चेंट आइवरी फिल्म द डीसीवर (1988), मिर्जा गालिब (1989) इन कस्टडी (1993), और कॉटन मैरी (1999) भी शामिल है।