मुंबई. बीते हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ इन दिनों सिनेमाघरों में राज कर रही है। महज चार दिन में ही जेम्स कैमरून निर्देशित इस फिल्म ने कमाई के बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वीकएंड में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने सोमवार को भी अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखा, हालांकि वीकएंड के हिसाब से इसकी कमाई में दोगुनी गिरावट देखी गई है। जहां यह फिल्म मंडे टेस्ट में पास हुई, वहीं अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की कमाई लाखों में सिमट गई है। तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया..

जेम्स कैमरून के ‘अवतार’ की नीली दुनिया दिखाने वाली फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ ने चार दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार किया है। फिल्म ने धुआंधार कमाई करने के साथ-साथ लोगों को एक ऐसे एक्सपीरिएंस से नवाजा है, जो बहुत ही खास रहा है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करने वाली ‘अवतार 2’ ने सोमवार को भी अच्छा कारोबार किया है। हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक वीकएंड के मुकाबले मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। चौथे दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

पहला दिन (शुक्रवार) 40.3
दूसरा दिन(शनिवार) 42.5
तीसरा दिन(रविवार) 46
चौथा दिन(सोमवार) 18.50
कुल कारोबार 147.30

पिछले महीने 18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सोमवार को अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर लिया है। चार हफ्ते सिनेमाघरों में राज करने के बाद पांचवें हफ्ते के पहले ही दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जहां अभी तक यह फिल्म ‘अवतार 2’ के रिलीज होने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही थी, वहीं सोमवार के लिए सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इसका कलेक्शन लाखों में पहुंच गया है। दरअसल, अपने 32वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने 85 लाख रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कलेक्शन 222.20 करोड़ रुपये हो गया है।

पहला हफ्ता 104.66
दूसरा हफ्ता 58.82
तीसरा हफ्ता 32.82
चौथा हफ्ता 19.4
पांचवा सोमवार 85 लाख
कुल कलेक्शन 222.20