मुंबई। बिग बॉस को उनके टॉप 9 कंंटेस्टेंट मिल गए हैं। शो के फाइनल एपिसोड को टेलीकास्ट होने में एक महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी कंटेंस्टेंट्स ने टॉप 3 में पहुंचने के लिए जी जान लगा दी है। घरवालों के साथ ही दर्शकों को भी फिनाले का इंतजार है। मगर इस बीच शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन सलमान खान के फैंस को झटका लग सकता है।
कई फैंस सलमान खान की वजह से ही बिग बॉस को देखना पसंद करते हैं। जब यह शो अंतिम पड़ाव के इतने करीब पहुंच चुका है, तब खबर आई है कि सलमान खान शो को आगे होस्ट नहीं करेंगे। जी हां, यह बिलकुल सच है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अगले दो हफ्तों तक बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन क्या यह शो बंद हो जाएगा?
बिग बॉस पिछले कई समय से सुर्खियों में है। कभी शालीन-टीना के रिलेशन को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर। मगर इस बार यह खबर है कि सलमान खान अब आगे इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। ऐसी चर्चा थी कि उनकी जगह करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। लेकिन अब इस रेस में एक और नाम सामने आया है। बिग बॉस की पल-पल की अपडेट देने वाले पेज मिस्टर खबरी के अनुसार, फराह खान बिग बॉस की अगली होस्ट हो सकती हैं।
अगले दो हफ्तों तक इस शो को होस्ट करेंगी। सलमान खान एक बार यहां से बाहर निकलने के बाद सीधे फिनाले में शो की होस्टिंग के लिए आएंगे। इससे पहले करण जौहर का नाम पोस्ट के तौर पर सामने आया था। बता दें कि बिग बॉस का फिनाले एपिसोड फरवरी में टेलीकास्ट किया जाएगा।