नई दिल्ली. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर खूब बवाल मच रहा है. दीपिका पादुकोण की ‘भगवा बिकिनी’ और ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद थम ही नहीं पा रहे हैं. इसी बीच जर्मनी में फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है और विदेश से रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं. भारत में ‘पठान’ को जमकर बायकॉट झेलना पड़ रहा है तो वहीं विदेशों में ‘पठान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
शाहरुख खान लंबे समय के बाद बॉलीवुड में एक्शन फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं. शाहरुख खान की फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिनपर खूब विवाद मच रहा है. वहीं जर्मनी में ‘पठान’ के लिए लोग जमकर बुकिंग करवा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी में 28 दिसंबर को पठान की एडवांस बुकिंग चालू हुई थी और अब तक पहले दिन के शो की लगभर सारी टिकटें बिक चुकी हैं.
‘पठान’ के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी फैंस में खूब बेताबी है. बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी है.