मुंबई. साउथ एक्टर प्रभास और कृति सेनन इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिलेशनशिप की चर्चा के साथ-साथ वो अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में ‘भेड़िया’ स्टार वरुण धवन ने इनके रिश्ते को लेकर हिंट दिया है के साथ शूटिंग कर रहे हैं, जिसके बाद से कृति और प्रभास के अफेयर की खबरों को और भी हवा मिल गई. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो दोनों जल्द ही शादी भी करेंगे. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपनी रिश्ते को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. इसके साथ ही चर्चा ऐसी भी है कि एक्टर ने ‘आदिपुरुष’ के सेट पर एक्ट्रेस को प्रपोज किया था.
बॉलीवुड लाइफ की हालिया रिपोर्ट की मानें तो प्रभास ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट पर कृति सेनन को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने भी उन्हें जवाब में ‘हां’ कहा है. बताया जा रहा है कि प्रभास और कृति के रिलेशनशिप से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं. उन्हें ग्रीन सिग्नल मिल गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों की साथ में पहली फिल्म रिलीज होने के बाद कपल सगाई और शादी करेगा. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.
मालूम हो कि कृति सेनन और प्रभास के रिलेशनशिप की खबरें तब आनी शुरू हुईं जब एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी. जहां से उनके अफेयर की अटकलें लोग लगाने लगे थे. इसके बाद वरुण धवन ने ‘झलक दिखला जा-10’ में कृति के रिलेशनशिप का हिंट दिया है. इसकी एक छोटी क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी.