मुम्बई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार कलाकार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को आपने पिछले साल फिल्म पुष्पा पार्ट वन में देखा था। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। फिल्म ने पिछली कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। इसके अलावा फिल्म पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के किरदार को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन जहां पुष्पा के रोल में नजर आए थे, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था।
उनका यह किरदार लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था। अब पुष्पा द रूल फिल्म की शुरुआत हो चुकी है, मेकर्स ने फिल्म की अपार सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है। फिल्म पुष्पा द रूल की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और इसी बीच फिल्म पुष्पा 2 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि, रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 की पूजा सेरेमनी से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले उत्साहित हैं। ट्विटर पर फिल्म को लेकर प्रोडक्शन हाउस ने एक बड़ा अपडेटेड दिया है। बता दें कि, फैंस कयास लगा रहे हैं कि, इस बार फिल्म पुष्पा द रूल में रश्मिका मंदाना का श्रीवल्ली किरदार बेहद मजबूत होने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं, ये काफी इंपैक्टफुल होगा।
हालांकि अब खुद अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने इस रिएक्ट करते हुए लिखा कि, मैं भी उम्मीद करती हूं कि ऐसा हो, देखते हैं चलो, ये तो समय ही बता पाएगा, जब फिल्म रिलीज होगी। बता दें कि, कुछ दिनों पहले खबरों में कहा जा रहा था कि, फिल्म पुष्पा द रूल में रश्मिका मंदाना का किरदार श्रीवल्ली खत्म हो जाएगा। लेकिन बाद में मेकर्स ने खुद पुष्टि करते हुए कहा कि, ऐसा कुछ नहीं है। बता दें कि फिल्म पुष्पा पिछले साल दिसंबर में रिलीज की गई थी। ये तेलुगु फिल्म है, जिसको हिंदी के दर्शकों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। दूसरे पार्ट को भी सुकुमार ही डायरेक्ट कर रहे है।