नई दिल्ली. स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स कई बार हसीनाओं पर इतना ज्यादा भारी पड़ जाता है कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब ‘बिग बॉस सीजन 14’ की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली शहीर शेख के साथ बेखौफ होकर पोज दे रही थीं.
शहीर शेख संग खिंचवाई फोटो
निक्की तंबोली और शहीर शेख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों सितारे एक दूसरे का हाथ थामे कैमरे के सामने पोज देते नजर आए. तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं.
खिसक गया कपड़ा
इन तस्वीरों में निक्की तंबोली ड्रेस पहने नजर आईं. जिसके गले का स्टाइल थोड़ा डिफरेंट है. इस लाल रंग की ड्रेस में निक्की का ब्रेस्ट के साइड से कपड़ा एक तरफ थोड़ा खिसक गया और एक्ट्रेस Oops Moment की चपेट में आ गईं.
लग रहीं बेहद खूबसूरत
इस लाल रंग की ड्रेस में निक्की तंबोली बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ निक्की ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो नीले रंग का वनपीस पहने हुए नजर आईं. इसमें निक्की के साथ शहीर शेख और दो लोग और नजर आए. इन तस्वीरों को देखकर इतना तो साफ है कि ये दोनों सितारे एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.
रिवीलिंग ड्रेस पहनकर शेयर किया था वीडियो
इससे पहले निक्की तंबोली का एक वीडियो काफी चर्चा में रहा. इस वीडियो में एक्ट्रेस सफेद रंग की गाउन पहनी हुई दिखीं. जिसमें एक तरफ स्लीव है और दूसरी तरफ नहीं. निक्की तंबोली इस ड्रेस को पहनकर सड़क पर घूमती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सटल मेकअप के साथ ओपन हेयर किए. जिसमें उनका लुक कातिलाना लगा. इसके साथ ही उनकी अदाएं भी किलर थीं.