मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ढाई महीने पहले एक क्यूट बेटी के मम्मी-पापा बन गए हैं. मां-पापा बनने के बाद से ही बिपाशा अपनी बेटी देवी को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में एक बार फिर से बिपाशा बासु ने खास अंदाज में अपनी बेटी देवी की झलक फैंस को दिखाई है.
बिपाशा बसु ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें उनकी और बेबी देवी की कुछ क्यूट फोटोज हैं. मम्मी-बेटी के क्यूट मोमेंट्स में बेबी देवी ब्लू कलर की क्यूट ड्रेस में पोज देती दिखाई दे रही हैं. बेबी देवी ने सिर पर पिंक कलर का क्यूट हेयरबैंड भी लगाया है, जिसमें वह एक नन्हीं परी की तरह दिख रही हैं. अभिनेत्री बिपाशा ने अपनी बेटी की फोटोज पर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बड़े से दिल का इमोजी लगा दिया है.
बिपाशा ने बेबी देवी के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर करने के बाद खास कैप्शन भी लिखा है. बिपाशा ने लिखा, ’मेरा दिल भरा हुआ है…देवी थैंक्यू.’ बिपाशा ने इस कैप्शन के साथ रेड हार्ट और एविल आई वाला इमोटिकोन लगाया है. एक्ट्रेस ने देवी के पापा यानी अपने पति करण सिंह ग्रोवर को फोटोज क्लिक करने का क्रेडिट दिया है.
बता दें, बिपाशा बसु शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. बिपाशा ने बेटी देवी को 12 नवंबर 2022 को जन्म दिया था. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की बेटी करीब ढाई महीने की हो गई है, लेकिन कपल ने अभी तक फैंस को बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.