नई दिल्ली. शमिता शेट्टी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को जीतने में कामयाब तो नहीं हो पाईं लेकिन उन्हें फैंस से प्यार बहुत मिला. फिनाले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शमिता ही शो की विनर बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रविवार को ‘बिग बॉस 15’ शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश विनर की टॉफी जीत चुकी हैं. ऐसे में शमिता तीसरी रनर-अप बनकर रह गईं. अब शमिता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राकेश बापट उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
शमिता और राकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल पैपराजी के सामने रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश, शमिता पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों पैपराजी के सामने पहुंचते हैं तो पैपराजी शमिता को रियल विनर कहते हुए चीयर्स करने लगते हैं. इस बीच राकेश, शमिता के गाल पर किस करते हैं जिससे वह शर्माने लगती हैं. इस दौरान शमिता नियोन आउटफिट में नजर आईं. वहीं राकेश कैजुअल कपड़ों में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राकेश बापट और शमिता शेट्टी की मुलाकात पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हुई थी जहां पर दोनों के दिलों में प्यार के फूल खिलने लगे थे. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और रिलेशन में आ गए. मालूम हो कि ‘बिग बॉस 15’ शो में तेजस्वी प्रकाश ने शमिता की उम्र को लेकर मजाक उड़ाया था जिससे राकेश बापट उन पर बहुत भड़क गए थे.
गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश ने ‘बिग बॉस सीजन 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. तेजस्वी की जीत के साथ सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश को ‘बिग बॉस 15’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ कैश भी मिला. एक्ट्रेस को 40 लाख रुपये की राशि दी गई.