देहरादून।   भाई ने मौका पाकर कर नाबालिग बहन का किया रेप, फिर हुआ फरारआरोप है कि इस दौरान भाई अपनी बहन को शिमला बाईपास रोड पंट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गया। वहां बहन के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रात 12 बजे बहन को वापस चाची के यहां छोड़कर भाग गया।

नाबालिग बहन से दुष्कर्म में पटेलनगर थाना पुलिस ने भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर उसके पिता ने केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि रुड़की निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी।

कहा कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को उसका भाई कुछ दिन पहले दून लाया था। दोनों यहां अपनी चाची के घर में रहने लगे। आरोप है कि 20 मार्च को बेटी को उसका सगा भाई रात को चाची के घर से यह कहकर ले गया कि बहन के यहां मुस्लिम बस्ती जा रहा है।

आरोप है कि इस दौरान भाई अपनी बहन को शिमला बाईपास रोड पंट्रोल पंप के पास झाड़ियों में ले गया। वहां बहन के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद रात 12 बजे बहन को वापस चाची के यहां छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने पिता को आप बीती बताई।

उन्होंने देहरादून आकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता के भाई के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।