मेरठ. मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में रविवार को हुई विपिन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। विपिन के दोस्त ने ही जमीन के पैसों के लालत में गला रेतकर हत्या कराई। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया की विपिन ने अपने हिस्से की जमीन बेची थी। जहां उसके पास पैसे थे। वह शादी भी करना चाहता था। इस दौरान आरोपियों ने मुजफ्फरनगर की एक युवती से शादी कराने की बात भी कराई। शादी के लिए विपिन को दिखाने के लिए उसे ले गये और गला काटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह 10 बजे घर से निकला था विपिन
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी निवासी विपिन कुमार (30 साल) पुत्र रुपराम प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ समय पहले युवक ने फैक्ट्री में नौकरी छोड़ दी थी। रविवार सुबह दस बजे युवक घर से निकला था। उसके बाद युवक का कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने युवक की तलाश शुरु की, लेकिन कोई पता नहीं चला। सोमवार को युवक का शव गांव के बाहर ट्यूवेल से 10 कदम की दूरी पर ईंख के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
मोबाइल की कॉल डिटेल से खुला केस
युवक के परिजनों ने पुलिस को बताते हुए रंजिश की घटना से इंकार किया। ऐसे में पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी जांच की। एसपी सिटी ने बताया कि दोस्त अंकित ने विपिन के नंबर से मुजफ्फरनगर की रहने वाली आभा के नंबर पर दो बार कॉल की थी। आभा को मेरठ बुलाया गया था, लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया था। जहां विपिन को आश्वासन देते रहे की तेरी शादी कराएंगे।
विपिन को शादी कराने के लिए 30 हजार रुपये ले लिए। और कहा की शादी कराने के लिए 30 हजार रुपये का खर्चा आएगा। उसके बाद आरोपियों की नीयत में फर्क आ गया। 21 अगस्त को विपिन के गांव निवासी अंकित और पप्पू निवासी औरंग शाहपुर डिग्गी निवासी थाना मेडिकल को गिरफ्तार कर 28 हजार रुपये और चाकू बरामद किया है।