मुंबई। शाह रुख खान की फिल्म पठान को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी का सर्टिफिकेट मिल चुका है। कुछ कट्स के साथ बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है। खबर है कि सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को वैसे ही रहने देने का फैसला किया है। लेकिन यशराज फिल्म्स ने अब इसपर एक बड़ा कदम उठाया है।

सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में बेशरम रंग पर चल रहे विरोध को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने गाने को एडिट करने का तय किया है। उनका मानना है कि फिल्म में अब इस गाने की जरूरत नहीं है। बोले, “उन्होंने पहले ही गाने का अधिकतम उपयोग कर लिया है। प्लॉट के लिए इसकी अब अधिक जरूरत नहीं हैं। इसे फिल्म में क्यों रखा जाए और जो लोग इसे हटाना चाहते हैं, उनके गुस्से का शिकार क्यों बनें?”

बिहार के एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर सुमन सिन्हा का कहना है कि अगर गाने को नहीं हटाया गया तो बिहार के लोग पठान को नहीं देखेंगे, ‘ लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए क्यों मजबूर किया जाए, इससे नुकसान हमारा ही होगा और वो भी इस बेशरम रंग की वजह से।’

रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख खान भी गाने को फिल्म से हटाने के ही मूड में है। शाह रुख और जशराज टीम के बीच काफी डिटेल में बात हुई है जिसके बाद फैसला किया गया है कि बेशरम रंग को फिल्म से हटा दिया जाना ही सही रहेगा। बता दें कि हाल में खबर आई कि सीबीएफसी ने कुछ कट्स के साथ पठान को U/A सर्टिफिकेट दिया है।