प्रयागराज: अतीक अहमद को लेकर पुलिस मंगलवार दोपहर तकरीबन 2:15 बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। पुलिस के काफिले में दो प्रिजन वैन और दो छोटी गाड़ियां हैं। इस बार प्रयागराज पुलिस के साथ गुजरात पुलिस की भी टीम चल रही है जो मध्य प्रदेश की सीमा तक साथ रहेगी।

साबरमती जेल से निकालकर प्रिजन वैन में बैठाए जाने पर अतीक ने मीडिया से कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने मेरी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराने के लिए कहा है इसके बावजूद बार-बार प्रयागराज पुलिस मुझे साबरमती जेल से निकाल कर ले जा रही है।

माफिया ने मीडिया से कहा कि रास्ते में मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। अतीक ने कहा कि इनकी नीयत ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद ने पिछली बार साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकाले जाने पर कहा था कि उसकी हत्या की साजिश यूपी पुलिस ने रची है।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद को बी वारंट पर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज की अदालत में पेश करने के लिए ला रही है। बरेली जेल से अतीक के भाई अशरफ को भी बुधवार को प्रयागराज लाने की संभावना है। दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश करने के बाद कस्टडी रिमांड पर मांगा जाएगा।