बिजनौर। बिजनौर-मेरठ पौड़ी एनएच -119 का बाईपास नयागांव-घनवाला के जंगल से होते हुए निकाला जा रहा है। किसानों का कहना है कि उन्हें अभी मुआवजा मिला नहीं और घनवाला की जमीन पर ट्रैक्टर चलवा दिए। किसानों ने डीएम से मिलकर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन दिया। सूचना पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी पहुंचे और खेतों को देखा।
नितिन सिरोही ने कहा एनएच के अधिकारियों को किसानों के इस नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी। जमीनों का मुआवजा दिए बिना खेतों में कदम भी रखने नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। एनएच पर चल रहे काम को भी रोका जाएगा। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल बालियान, जिला महासचिव नतेंद्र सिंह प्रधान, मंडल महासचिव गौरव जंघाला, तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह, शिवम, रजनीश, मोनू प्रधान, स्पर्श अहलावत आदि उपस्थित रहे।
ग्राम जमालपुर पठानी, उमरपुर मीरा निवासी विद्यावती, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, नपेंद्र कुमार, प्रणीत कुमार की ओर से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें किसानों ने कहा कि न उन्हें कोई सूचना है और न ही मुआवजे की प्रक्रिया की गई। उनके खेतों को चिह्नित कर खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चलवा दिए गए। किसानों ने अनाधिकृत कब्जा कराने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने तथा फसल सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने की मांग की है।