देहरादून: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 23 साल की महिला ने अपने जेठ के नाबालिग बेटे को बहला फुसला कर उसके साथ यौन संबंध बना लिए. दरअसल, ये महिला एचआईवी पॉजिटिव है. जो जेठ के बेटे को संक्रमित करना चाहती थी. आरोपी महिला का पति भी एड्स से संक्रमित था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पॉस्को एक्ट में दर्ज हुआ मामला
रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी महिला अपने गांव पीलीभीत, पूरनपुर गई थी. जहां उसका भतीजा पहले से ही मौजूद था. महिला ने लड़के को अपने झांसे में लेकर उसके साथ संबंध बना लिए. कुछ दिन बाद जब लड़का परिजनों के साथ ट्रांजिट कैंप आया तो महिला ने फिर उसके साथ संबंध बना लिए. बाद में उसे चाची के HIV पाजिटिव होने का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.
बच्चे की जिंदगी खराब कर दी: परिजन
ये मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. लड़के के परिजनों का कहना है कि महिला ने बच्चे का जीवन खराब करने की नीयत से संबंध बनाए हैं. पुलिस ने लड़के का मेडिकल कराने के बाद पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच अभी जारी है.