बिजनौर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक और कर्मचारी मंगलवार आज कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी की सफलता को कर्मचारियों ने कार्यालयों पर बैठकें कर अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों से पहुंचने की अपील की है।
पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच के आह्वान पर जिले के शिक्षक, कर्मचारी मंगलवार को कलक्ट्रेट में सुबह 10 बजे से अपराहन तीन बजे तक धरना -प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा बिजनौर के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन उनका हक है, इसे लेकर ही रहेंगे। जिलामंत्री क्रांति कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्याय गोपाल सिंह गौतम, जिला कोषाध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। चंद्रशेखर शर्मा सह सचिव एनआरएमयू व समस्त रेलवे स्टाफ साथ गेट मीटिंग का आयोजन किया। कई सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन की सफलता के लिए बैठक की गई। इस दौरान सतीश कुमार वर्मा, मेहर सिंह, देशराज सिंह, अरविंद कुमार, नरेश सैनी, इकबाल अहमद, मनोज सैनी, अश्वनी, कोमल सिंह आदि उपस्थित रहे।