बिजनौर। पुलिस द्वारा किसानों के साथ अभद्रता करने के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। सीओ कार्यालय के बाहर धरना दे रहे किसानों ने आंदोलन को तेज करते हुए तहसील के सभी कार्यालयों पर दोपहर को तालाबंदी की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के किसानों अवनीश कुमार, कुलदीप सिंह ,वरिंदर सिंह बांठ, नरदेव सिंह ,वीरेश राणा, सोनू चौधरी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी किसानों ने सीओ कार्यालय का घेराव किया।

कार्यालय के बाहर धरना दे रहे किसानों ने गांव बिजौरी में जमीन पैमाइश के दौरान अभद्रता करने वाले थाना प्रभारी का एसडीएम और सीओ द्वारा पक्ष लेने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी किसानों ने प्रशासन पर घटना के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को तेज किया। धरना दे रहे किसानों ने तहसील परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों पर दोपहर तालाबंदी कर दी। किसानों ने न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।