नई दिल्ली. शास्त्रों में माघ पूर्णिमा का खास महत्व है. इस बार माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, बुधवार के दिन पड़ने वाली है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इस दिन व्रत, जप, हवन और पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. पंचांग के मुताबिक माघ पूर्णिमा पर विशेष संयोग बन रहा है. दसअसल इस बार आश्लेषा नक्षत्र और कर्क की युति हो रही है. ऐसे में जानते हैं कि माघ पूर्णिमा के दिन क्या नहीं करना चाहिए.
-धर्म शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से जीवन में दुर्भाग्य आता है.
-इस दिन घर-आंगन को गंदा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक उर्जा का वास होने लगता है. साथ ही धन के देवी मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.
-माघ पूर्णिमा के दिन काला वस्त्र पहनना निषेध माना गया है. ऐसे में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा इस दिन घर में किसी प्रकार का कलह नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति नहीं रहती है.
-इस दिन बाल, नाखून नहीं कटवाना चाहिए. क्योंकि इससे दोष लगता है. इसके अलावा इस दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पितृ दोष लगता है. जिससे जीवन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है.
-माघ पूर्णिमा के दिन भूलवश भी किसी ना तो किसी की निंदा करनी चाहिए और ना ही अपशब्द बोलना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए चली जाती हैं.