नई दिल्ली. सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. फैंस को अपने फेवरेट स्टार के बचपन की फोटो देखना बहुत पसंद करते हैं. इस बीच एक फोटो सामने आई है जिसमें एक क्यूट सा बच्चा नजर आ रहा है. अब यह बच्चा हैंडसम हंक बन चुका है. क्या आप बता सकते हैं कि ये बचपन की फोटो किस स्टार की है. तस्वीर में नजर आ रहा है ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. बचपन में वह ऐसे दिखते थे. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वह कैमरे के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
फोटो में सलमान खान को देखकर लग रहा है कि उन्हें बचपन से ही शर्ट उतारने का शौक है. मालूम हो कि सलमान कई फिल्मों में शर्ट उतारकर अपनी मस्क्युलर बॉडी दिखा चुके हैं. 56 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को बहुत फिट रखा है और वह रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सलमान खान फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने सिख कॉप की भूमिका निभाई थी. खास बात ये इस फिल्म में पहली बार सलमान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया. सलमान खान के पास इन दिनों कई फिल्में है जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. वह ‘टाइगर 3’ , ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो करते दिखाई देंगे. सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.