मुंबई. दो हफ्ते पहले बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ रिलीज हुई थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बेहद सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वहीं अपने तीसरे हफ्ते में भी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ अच्छा कलेक्शन कर रही है। इसके साथ ही बीते शुक्रवार रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेड’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है।

बीते साल रिलीज हुई रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म का हाल भी भी बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है। यह मल्टीस्टारर फैमिली एंटरटेनर फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम रही है। इसकी कहानी से लेकर इसके कलाकारों को एक्टिंग तक सभी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म फ्लॉप फिल्मों को लिस्ट में शामिल हो गई है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार को महज 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसका कुल कलेक्शन अब 36.82 करोड़ हो गया है।

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं और यह अभी भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। सातवें शुक्रवार को फिल्म की कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 50वें दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कुल कमाई 237.16 करोड़ रुपये हो गई है।

साउथ की फिल्म का मराठी रीमेक वेड सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 20 साल बाद रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी को पर्दे पर लाने वाली इस प्यारी सी प्रेम कहानी को लोग खूब सराह रहे हैं। फिल्म पहले दिन से अच्छा कर रही है। फिल्म की कमाई की बात करें तो एक हफ्ते में फिल्म ने 20.67 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।वहीं इस फिल्म के शुक्रवार के कलेक्शन की बात करें तो वेड ने 2.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 रिलीज के इतने दिनों बाद भी बढ़िया कमाई कर रही है। जेम्स कैमरून की इस अनोखी दुनिया के दीवाने विदेशों के साथ साथ भारत में भी खूब हैं, इसी का नतीजा है कि अवतार 2 की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूत है। फिल्म ने बीते शुक्रवार को 4.25 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 358.20 करोड़ रुपये हो गया है।