मेरठ। दौराला में फ्लाईओवर के पास टूटी पड़ी सर्विस रोड पर खोई की भूसी से भरा ट्रक पलट गया। इसकी चपेट में आकर गार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाया।
दिल्ली-दून हाईवे पर दौराला फ्लाईओवर के पास टूटी पडी सर्विस रोड से हाईवे पर चढ़ने के दौरान मिल की गन्ने की खोई की भूसी से भरा ओवरलोड ट्रक बुधवार सुबह छह बजे सर्विस रोड में बने गड्ढे के चलते पलट गया।
इस दौरान सर्विस रोड के किनारे सुपर स्टीकर की दुकान के पास स्कूटी खड़ी कर बात कर रहा दौराला मिल का सिक्योरिटी गार्ड गंगानगर निवासी 55 वर्षीय सुभाषचंद यादव खोई की भूसी के नीचे दब गया। आसपास के दुकानदारों ने लगभग आधा घंटे मेहनत कर खोई की भूसी को हटाकर गार्ड को निकाला जबकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को दौराला सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से भूसी को हटाकर गार्ड की स्कूटी को निकालते हुए ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया।