टेलीविजन क्वीन एकता कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण उनका आगामी प्रोजेक्ट है। आपको बता दें कि साल 2010 में, एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म लेकर आए थे, जिसमें उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी के इम्पैक्ट को दिखाया था। फिल्म का नाम था ‘लव सेक्स और धोखा’, जिसमें एमएमएस स्कैंडल, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन सहित कुछ दिलचस्प विषयों को दिखाया गया था। अब खबर आ रही है कि एकता कपूर बिग बॉस में नजर आने वाली हैं और वहां वह इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा करने जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर बिग बॉस के आगामी एपिसोड का हिस्सा बनेंगी और अपनी और दिबाकर बैनर्जी बालाजी टेलीफिल्म्स की अगली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की घोषणा करने के लिए बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करेंगे। यह दर्शकों के लिए भी किसी सरप्राइज से कम नहीं होने वाला है।
आपको बता दें कि बिग बॉस16 शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए निर्माता इस अवसर को एक बढ़िया मार्केटिंग मूव के रूप में देख रहे हैं। इसमें कोई हैरानी की बात भी नहीं है क्योंकि एकता कपूर हमेशा से ही बड़े पैमाने पर मार्केट पर अपनी पकड़ रखने के लिए जानी जाती हैं और अब इस मौके का भी वह पूरी तरह से फायदा उठाना चाहती हैं।
बता दें, 2010 में आई इस फिल्म से राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जैसे कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। दो करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 9.8 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था। अब देखना है कि जो कयास लगाए जा रहे हैं, उनमें कितनी सच्चाई है, यह शो देखने के बाद ही पता लगाया जा सकता है।