नई दिल्ली। टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया भर में नाम कमाया है लेकिन फैंस को सिर्फ ये बात खलती है कि उन्होंने आज तक शादी क्यों नहीं की. अब एकता कपूर ने 47 साल की उम्र में कुबूल किया है कि वो बॉलीवुड के एक टॉप एक्टर के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन वो एक्टर इसके लिए राजी नहीं हुआ. दिलचस्प बात ये है कि ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि चंकी पांडे हैं.

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर चंकी पंडे के बर्थडे पर पोस्ट किया और उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दीं. मजेदार बात ये रही कि एकता कपूर ने अपने इस पोस्ट में ए हैरान करने वाला खुलासा भी किया है. एकता कपूर ने बताया कि वो चंकी पंडे से शादी करना चाहती थी लेकिन ऐसे हो नहीं पाया.

एकता कपूर ने चंकी पांडे के साथ अपनी सालों पुरानी खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जब सालों पहले मैं चंकी पाडें पर दिल हार बैठी थी, अगर वो मान जाते तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइफ होती.” इसके साथ ही काफी सारे मजाक मस्ती वाले इमोजी लगाते हुए एकता कपूर ने लिखा हैप्पी बर्थडे. अब एकता कपूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि एकता कपूर फिलहाल बेटे रवि के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं. ये सिंगल मदर बेहद दिलचस्प लाइफ जीती हैं. एकता कपूर और उनके शोज घर घर में मशहूर हुए वहीं अब एकता कपूर का वेब कंटेट भी काफी लाइमलाइट में रहता है.

बात करें चंकी पांडे की तो एक्टर ने 26 सितंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. चंकी पंडे काफी समय से फिल्मी परदे से दूर है लेकिन अब उनके बेटी अनन्या पांडे बी टाउन में अपना ग्लैमर बिखेर रही हैं. चंकी पंडे ने साल 1998 में भावना पांडे के साथ शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे हैं.