दुनिया में आए दिनों ऐसी-ऐसी बातें सामने आती हैं जिन्हें जानने के बाद हैरानी होती है। स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में लोगों के शरीर के तापमान से इमारत पूरी इमारत को गर्म रखने का काम किया जा रहा है। यहां के एजीथ्री डब्ल्यू क्लब में आने वाले लोगों के शरीर में पैदा होने वाली गर्मी का भंडारण किया जाता है और इसे बिजली में बदलकर अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है।
इस पूरे सिस्टम को बॉडी हीट नाम दिया गया है। यह डांस फ्लोर को एक छोटे पावर प्लांट के रूप में बदल देता है। इस दौरान हर इंसान नाचते हुए 150 से 450 वॉट बिजली पैदा करता है। यह काम 2022 से किया जा रहा है। यहां आने वाले लोगों का कहना है कि क्लबिंग के साथ-साथ उन्हें खुशी है कि वे पर्यावरण को भी बचा रहे हैं।
इस पूरे सिस्टम का लक्ष्य जीवाश्म ईंधन की खरत को खत्म करना है। क्लब के मैनेजर बॉब जवाहिरी ने बताया कि हम गर्मी, म्यूजिक इवेंट और क्लब की एनर्जी को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और उसे बाद में इस्तेमाल करते हैं। कार्बन फुट प्रिंट को कम करने और बिजली और गैस की खपत को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
यहां छत पर लगे वेंटीलेटर डांस फ्लोर से गर्म हवा को खींचते हैं। इसके बाद हीट पंप एक संवाहक द्रव का इस्तेमाल कर इसे यार्ड में पहुंचा देते हैं। यहां इसे दोबोरा इस्तेमाल करने के लिए दो सौ मीटर गहरे गड्ढे में स्टोर किया जाता है। यह पूरी प्रकिया एक मिनट से भी कम समय में पूरा हो जाती है। तीन साल में यह सिस्टम बनकर तैयार हुआ है।