नई दिल्ली। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कमाई के मामले में रिकॉर्ड्स तोड़ रही ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 173.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। बायकॉट ट्रेंड और नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद फिल्म ने सात दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि आलिया भट्ट के 10 साल के करियर में यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है।
वहीं, रणबीर कपूर की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ उनके करियर की दूसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले 2018 में आई संजू ने वर्ल्डवाइड 588.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। बता दें कि संजू ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 202.51 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, ब्रह्मास्त्र सात दिन में 200 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छूने में नाकामयाब रही। हालांकि, फिल्म ने कई अन्य रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। जैसे….
रणबीर कपूर ने अपनी ब्रह्मास्त्र से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को पटखनी दे दी है। दरसअल, पहली ही वीकएंड में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने का रिकॉर्ड अब तक सलमान खान की फिल्म सुल्तान के नाम था। लेकिन बीते हफ्ते ब्रह्मास्त्र ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणबीर–आलिया की फिल्म ने अपने पहले ही वीकएंड पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये के आंकड़ा पार कर लिया है। सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने अपने ओपनिंग वीकएंड पर 225 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, सलमान की फिल्म सुल्तान पहले वीकएंड पर 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघर बंद हो गए थे। फिल्मों का प्रोडक्शन भी बंद हो गया था। तकरीबन, डेढ साल बाद दिवाली में सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई। यह फिल्म अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थी, जिसने पहले ही दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इस साल की बात करें तो कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह ब्रह्मास्त्र, भूल भुलैया 2 को पछाड़, ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।