भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्टर रविकिशन की बेटी इशिता का अग्निवीर भर्ती में चयन होने पर बधाईयों का तांता लगा है। राजनेताओं के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने रवि किशन की बेटी को बधाई दी है। अनुपम खेर ने भाजपा नेता रवि किशन को संबोधित अपने ट्विट में कहा कि इशिता के सेलेक्शन की खबर से मन बहुत प्रसन्न हुआ।

भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनी बेटी का अग्निवीर सेना भर्ती में चयन होने पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इशिता अग्निपथ योजना के जरिए भारतीय सेना का हिस्सा बनी हैं। उन्होंने देश सेवा का विकल्प चुना। रवि किशन बेटी की सफलता पर काफी खुश हैं, वे खुद के गौरवान्वित महसूर कर रहे हैं। सांसद ने कहा के बेटी ने गर्व से सीना ऊंचा कर दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि इससे बड़ी बात क्या है कि उनकी बेटी देश की सुरक्षा का हिस्सा बनने जा रही है। रवि किशन ने कहा कि वे बेटी के सेना में जॉइन करन के मौके पर खुद उपस्थित रहेंगे।

बॉलीवुड एक्टर व भाजा सांसद रवि किशन की बेटी की सेना में चयन पर एक्टर अनुपम खेर ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त रवि किशन! आपकी बेटी इशिता के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फ़ोर्सेज़ जॉइन की है। मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी। ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द!”